कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार होंगे विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता

 01 Aug 2023  771
संवाददाता/in24 न्यूज़।

महाराष्ट्र में पिछले कुछ महीने से जारी राजनीतिक उठापटक के चलते नेता विपक्ष के नाम पर मुहर नहीं लग पा रही थी। महाराष्ट्र का मानसून सत्र इस बार बिना नेता विपक्ष के ही चल रहा था। महाविकास आघाड़ी में शामिल शिवसेना उद्धव गुट, एनसीपी शरद पवार गुट और कांग्रेस के बीच कई बैठकों के दौरे होने के बाद भी नेता विपक्ष को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी। कई दिनों से नेता विपक्ष को लेकर जारी चर्चा पर आखिरकार आज विराम लग गया। और कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विजय वडेट्टीवार को एलओपी के रूप में नामित किया है। कांग्रेस आलाकमान ने सीएलपी नेता बालासाहेब थोरात को सूचित किया है कि वडेट्टीवार का नाम एलओपी पद के लिए प्रस्तावित किया जाए। पिछले कुछ महीनों में राज्य की राजनीति में कई घटनाक्रम हुए हैं।

      सत्ता संघर्ष में एनसीपी ने भी अजित पवार के नेतृत्व में बगावत कर बीजेपी के सत्ता में शामिल होने का फैसला किया है। इसमें अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने जबकि एनसीपी के 9 अन्य विधायक मंत्री बने। राज्य में नेता प्रतिपक्ष का पद पिछले कुछ दिनों से खाली पड़ा हुआ था। अब वहां कांग्रेस नेता की नियुक्ति की जाएगी। कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के लिए विजय वडेट्टीवार का नाम तय किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार दूसरी बार राज्य में विपक्ष के नेता चुने जा रहे हैं। इस बीच कुछ दिन पहले वडेट्टीवार ने खुद अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर यह खुशखबरी दी कि वह विपक्ष के नेता बनेंगे तो राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा शुरू हो गई।