सीएम शिंदे ने दी संजय राउत को चेतावनी, कहा - मेरा मुंह मत खुलवाओ!

 05 Aug 2023  3373
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन हुए भले की कई महीने बीत गए हैं लेकिन शिवसेना उद्धव गुट और शिंदे गुट में आरोप और प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना उद्धव गुट नेता शिंदे गुट पर हमला बोलने का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहते है। वहीं एक बाद फिर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत का नाम लिए बिना एक बार फिर उनके ऊपर निशाना साधा है। शिंदे ने राउत को चेतावनी देते हुए मुंह न खुलवाने के लिए कहा। उन्होंने होटल हयात में हुई एक बैठक का जिक्र करते हुए राउत को चेतावनी दी। सूत्रों के मुताबिक, हयात होटल में यह बैठक 2019 में हुई थी जब महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाने की तैयारी की जा रही थी। एकनाथ शिंदे ने कहा कि ऐसा वक्त न ही आए तो अच्छा है कि मैं अपना मुंह खोल दूं.
       एकनाथ शिंदे ने संजय राऊत का नाम लिए बिना कहा, ‘मेरा मुंह मत खुलवाओ वर्ना आपने जिस भाषा का प्रयोग किया है, वह मैं उजागर कर दूंगा। हयात में बैठक हुई थी, उस व्यक्ति का मैं नाम नहीं लूंगा। वह रोज उद्धव ठाकरे के साथ रहते हैं। उनके बारे में उन्होंने जो कुछ कहा था वह मैं यहां नहीं कह सकता। वह असंसदीय और निचले दर्जे की भाषा है। वह सब बोलने का कोई वक्त न लाए, पर वक्त आ ही गया तो मैं वह बोल दूंगा।’ शिंदे के बयान पर अभी तक राउत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उद्धव गुट को शिवसेना के पुराने अकाउंट के 50 करोड़ रुपये देने के सवाल पर शिंदे ने कहा, शिवसेना और धनुष बाण इलेक्शन कमिशन ने हमे दिया है। वे पैसे शिवसेना कार्यकर्ताओं के पैसे हैं, उनके पसीने की कमाई है, इसलिए वह पैसे मांगने का नैतिक अधिकार उन्हें है क्या? फिर भी बालसाहेब ठाकरे के विचार ही हमारी संपत्ति हैं,और उन्होंने जो मांगे हैं, उनकी मांग सही है या गलत, इस तर्क में न पड़ते हुए हमने वे पैसे देने का निर्णय लिया है। अब यह साफ है कि उन्हें  शिवसेना, बालसाहेब या शिवसैनिक से कोई प्रेम नहीं, उन्हें सिर्फ पैसे से प्रेम है।’