पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कांग्रेस के परिवारवाद की राजनीति के कारण प्रधानमंत्री नहीं बन सके शरद पवार

 09 Aug 2023  451
संवाददाता/in24news 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक यानी एनडीए गठबंधन के सांसदों के साथ बैठक की और विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली. पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों को 2024 के चुनाव में जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना यूबीटी पर भी निशाना साधा और वंशवाद का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार को कांग्रेस की 'वंशवादी राजनीति' के कारण प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिला. प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी पिछले महीने एनसीपी में बगावत के बाद आई है. 2 जुलाई को अजित पवार और पार्टी के आठ अन्य विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे. अजित ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं इसी महीने की शुरुआत में शरद पवार ने पुणे में तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया था. पवार की उपस्थिति ने विपक्ष के बीच हलचल पैदा कर दी थी. खासकर तब जब एनसीपी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. मोदी ने महाराष्ट्र के एनडीए सांसदों के साथ बैठक के दौरान यह भी कहा कि कांग्रेस और शरद पवार ने भाई-भतीजावाद के कारण कई प्रतिभाशाली लोगों को आगे नहीं बढ़ने दिया. मोदी ने कहा, जब मैं पीएम बनने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने गया तो उन्होंने कहा कि पहली बार हुआ कि आपकी पार्टी ने आपको पीएम उम्मीदवार घोषित किया और आपके नाम पर पूर्ण बहुमत मिला. सूत्रों के मुताबिक, पीएम का कहना था कि कांग्रेस ने परिवारवाद के कारण शरद पवार को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया. 

 

गठबंधन हमने नहीं उद्धव ठाकरे ने तोड़ा - पीएम 

 

सूत्रों के मुताबिक, पीएम का कहना था कि कांग्रेस ने परिवारवाद के कारण शरद पवार को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया.पीएम ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट पर निशाना साधा और कहा- बीजेपी ने उनके साथ गठबंधन नहीं तोड़ा है. बिना किसी कारण के विवाद पैदा किया गया. 2014 से शिवसेना गठबंधन में थी और उनके मुखपत्र सामना के जरिए हमारी सरकार पर हमेशा प्रहार किए गए.  हमने बर्दाश्त किया. कभी-कभी हमने इसे हल्के में लिया. एक तरफ आप सत्ता में रहना चाहते हैं और दूसरी तरफ आप आलोचना करना चाहते हैं. ये दोनों चीजें एक साथ कैसे चल सकती हैं.