शरद पवार और अजित पवार की गुप्त मीटिंग के बारे में नहीं है कोई जानकारी - देवेंद्र फडणवीस

 14 Aug 2023  477

संवाददाता/in24 न्यूज़  

महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले एक साल से जारी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है.शिवसेना में बगावत की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि बीते जुलाई महीने में एनसीपी में फूट पड़ गई. अजित पवार समेत कुछ एनसीपी नेताओं ने शरद पवार का साथ छोड़ दिया और एक अलग गुट बना लिया. इसके बाद अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके साथ गए कई विधायकों ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. इसके बाद से लगातार कोशिश की जा रही है कि शरद पवार इस भूमिका को स्वीकार कर लें. बीजेपी चाहती है कि भविष्य की राजनीतिक गणित को ध्यान में रखते हुए दोनों गुट एक हो जाएं. अजित पवार भी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. चर्चा शुरू हो गई है.जिसके लिए अजित पवार ने शरद पवार से गुप्त मुलाकात की है. सूत्रों के हवाले शनिवार को शरद पवार और अजित पवार के बीच एक गुप्त मुलाकात की खबर सामने आई है. बता दें कि यह मुलाकात अतुल चोरड़िया के कोरेगांव पार्क स्थित बंगले में हुई थी. यह बात भी सामने आई है कि इस बैठक में जयंत पाटिल और दो अन्य विधायक भी मौजूद थे. इस सबके बारे में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति संभाजी नगर में अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

          अजित पवार और शरद पवार की गुप्त मीटिंग को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा मुझे इस दौरे के बारे में कुछ नहीं पता. क्या ये मुलाकात हुई? इस बैठक में में क्या चर्चा हुई? मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बैठक कहां हुई? देवेंद्र फडणवीस ने मुस्कुराते हुए कहा है कि मुझे चर्चा की अवधि के बारे में कुछ नहीं पता इसलिए मैं आपकी जानकारी नहीं बढ़ा सकता। साथ ही राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से निगम आवंटन फार्मूला क्या है? ऐसा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, एक समन्वय समिति का गठन किया गया है. यह समन्वय समिति निर्णय लेगी. देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा है कि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि कौन सा निगम किसे देना है.