मंत्री पद के लिए शिवसेना विधायकों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को किया ब्लैकमेल, विधायक के दावे से मची खलबली
17 Aug 2023
775
संवाददाता/in24न्यूज
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार में देरी के बीच सीएम एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के एक विधायक भरतशेठ गोगावले ने बड़ा खुलासा किया है. गोगावले ने कहा कि मंत्री बनने के लिए कुछ विधायकों द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए गए. रायगढ़ में एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान गोगावले ने दावा किया कि कुछ विधायकों ने कैबिनेट में जगह पाने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे को ब्लैकमेल किया था. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि मैं मंत्री पद की रेस में शामिल था लेकिन जब सीएम के सामने मुश्किलें आने लगी तो मैं पीछे हट गया क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि हमारे मुख्यमंत्री किसी मुसीबत में फंसे. उन्होंने कहा कि एक विधायक ने आकर कहा कि अगर वह मंत्री नहीं बनेंगे तो उनकी पत्नी आत्महत्या कर लेंगी. दूसरे ने कहा कि अगर वह मंत्री नहीं बने तो नारायण राणे मेरी राजनीति ही खत्म कर देंगे. वहीं एक और विधायक ने धमकी दी कि जब शपथ ग्रहण समारोह खत्म होगा तो वह उसी समय इस्तीफा दे देगा. बाद में एक भाषण में, गोगावले ने एक ऐतिहासिक कहानी का जिक्र किया कि कैसे छत्रपति शिवाजी महाराज का संकट के दौरान उनके सैनिक तानाजी मालुसरे ने बचाव किया था. उन्होंने दिखाया कि कैसे कोंडाना किला तानाजी मालुसरे ने जीता था. गोगावले ने दावा किया कि जिस तरह से मालुसरे ने अपने राजा की खातिर किले पर कब्जा करने के लिए लड़ने का फैसला किया, ठीक उसी तरह उन्होंने मंत्री बनने के लिए खुद की कुर्सी की कुर्बानी दे दी. गोगावले ने कहा कि दूसरे विधायक की पत्नी की जान बचानी है इसलिए उन्हें मंत्री बनाया गया है. साथ ही नारायण राणे के गढ़ में अपनी सीट बरकरार रखने के लिए के लिए दूसरे विधायकों को भी मंत्री बनाया गया. गोगावले ने कहा कि तब से मुझे इंतजार करने के लिए कहा गया है और मैं अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूं.