चाचा या भतीजा किसके साथ जाएंगे नवाब मलिक? अपने अपने पाले में करने की कोशिशें हुई तेज

 17 Aug 2023  611

संवाददाता/in24न्यूज 

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दोफाड़ होने के बाद अब अपने-अपने कुनबे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.शरद पवार और अजित पवार गुट के नेता राज्य में  अपने आपने संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी नेताओं को अपने पाले में करने के लिए मेल-मुलाकातें और बैठकें कर रहे हैं.   बुधवार को दोनों गुटों से जुड़े नेताओं ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक से मुलाकात की है. डिप्टी सीएम अजित पवार खुद मलिक से मिलने उनके घर पहुंचे. वहीं  बाद में अजित गुट के ही छगन भुजबल ने भी मलिक से मुलाकात की. तो वहीं  शरद पवार गुट की तरफ से खेमे के नेता अनिल देशमुख भी शरद पवार समर्थकों के साथ नवाब मलिक से मिलने पहुंचे. बुधवार को डिप्टी सीएम अजित पवार ने ट्वीट किया और बताया कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और विधायक नवाब मलिक से उनके आवास पर मुलाकात की. बाद में मंत्री छगन भुजबल ने ट्वीट किया और बताया कि उन्होंने नवाब मलिक से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.  इस मेल-मुलाकात की खबरों के बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार गुट के नेता और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख भी नवाब मलिक से उनके घर पर मुलाकात करने पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत में अनिल देशमुख ने कहा- मलिक को राजनीतिक कारणों से जेल में डाला गया. देशमुख के साथ  एनसीपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष विद्या चव्हाण और अन्य नेता मौजूद थे. इससे पहले जब विधायक सरोज अहिरे बीमार थीं, तब मंत्री छगन भुजबल उनसे मिलने अस्पताल गए थे. उसके बाद सरोज अहिरे ने अजित पवार गुट को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था. ऐसे में राज्य के सियासी गलियारों में मलिक को लेकर भी बहस चल रही है. लेकिन नवाब मालिक की भूमिका पर सबकी निगाहें टिकी हैं कि वह किस गुट में जाते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा की नवाब मालिक चाचा और भतीजे में से किसका दामन थामते हैं