मध्यप्रदेश के सतना में बोले अरविंद केजरीवाल, मामा ने दिया धोखा, अब इस चाचा पर करना भरोसा

 20 Aug 2023  1055

संवाददाता/in24न्यूज

मध्य प्रदेश के सतना में अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने बिना कांग्रेस का नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों के घोटालों और पुराने मंत्रियों द्वारा इकट्ठे पैसे सब निकलवाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक मामा हैं, उन्होंने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है. लेकिन अब उस मामा पर नहीं, अपने इस चाचा पर भरोसा करना. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली-पंजाब की जनता कहती है कि आप को 50 साल तक कोई नहीं हरा सकता. एक मौका यहां भी दो, कांग्रेस और भाजपा दोनों को भूल जाओगे. उन्होंने कहा कि आम आर्मी पार्टी ईमानदार और देशभक्त लोगों की पार्टी है. अगर बच्चों को भविष्य बनाना चाहते हो, अच्छी शिक्षा देना चाहते हो तो एक ही पार्टी यह कर सकती है. 75 साल में किसी भी पार्टी ने चुनाव के पहले यह नहीं कहा होगा कि बच्चों के लिए स्कूल बनाएंगे, अस्पताल बनाएंगे इसलिए हमें वोट देना. सतना में केजरीवाल बोले कि आज मैं गारंटी देने आया हूं. जब से हमने गारंटी देनी शुरू की, भाजपा वाले भी गारंटी-गारंटी करने लगे हैं. उन्होंने गारंटी दी थी कि पंद्रह लाख अकाउंट में डालेंगे, लेकिन गारंटी पूरी नहीं की, उनकी गारंटी झूठी है. चुनाव आने पर एक दूसरे को गालियां देते हैं. हमें गाली देनी नहीं आती. हम आम आदमी की समस्या समझते हैं. मैं आज आपको गारंटी दे रहा हूं.