ओबीसी सम्मेलन में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता

 21 Aug 2023  847
संवाददाता/in24 न्यूज़।   
 अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेकने का मामला सामने आया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया. जूता फेंकने वाले को कार्यकर्ताओं ने पहले जमकर पीटा फिर पुलिस हिरासत में लेकर विभूति खंड थाना ले गई. स्वामी प्रसाद मौर्य का उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा नाम है. कभी बसपाई कहे जाने वाले मौर्य ने बीजेपी का दामन थामा फिर बीजेपी को टाटा, बाय- बाय बोलकर अखिलेश की साइकिल पर सवार हो गए. स्वामी प्रसाद मौर्य का करीब चार दशक का लंबा राजनीतिक करियर है और वो उत्तर प्रदेश की राजनीति में दबदबा रखने वाले राजनेता माने जाते हैं.
      स्वामी प्रसाद मौर्य ने 1996 में बीएसपी के टिकट पर रायबरेली की डलमऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधानसभा का चुनाव जीते. उनका करियर कुछ यूं रहा कि वो 4 बार कैबिनेट मंत्री बने. तीन बार वो उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे. साल 2009 में पडरौना से उप चुनाव में केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की मां को हराने के बाद उनकी गिनती मायावती के करीबी नेताओं में होने लगी. साल 2010 में स्वामी प्रसाद मौर्य को बसपा ने प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दे दी. साल 2012 में हार के बाद उनसे मायावती ने जिम्मेदारी वापस ले ली. साल 2016 में स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी से बगावत कर बैठे. बसपा से विदाई के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी बनाई, लेकिन बड़ा ख्वाब लेकर वो बीजेपी के साथ हो लिए. साल 2017 में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रीपद हासिल किया. पिछले विधानसभा चुनाव में कमल के रथ पर सवार होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अब अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार हो गए.