इंडिया की मुंबई बैठक में शामिल होगी आप, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

 22 Aug 2023  656

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक को लेकर चर्चा जोर शोर से जारी है। बैठक को सफल बनाने के लिए महा विकास आघाडी के नेताओं की मीटिंग का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं इस बैठक को लेकर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों द्वारा मिलकर बनाए गए 'इंडिया' गठबंधन की मुंबई बैठक में शामिल होगी. यह गठबंधन केंद्र में बैठी पीएम मोदी की सरकार को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए 26 विपक्षी दलों द्वारा मिलकर बनाया गया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आपसी तनातनी के बीच इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी गठबंधन की अगली बैठक से दूरी बना सकती है.

     मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि हम मुंबई जाएंगे और उस मीटिंग के परिणामों के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी. एक सप्ताह पहले कांग्रेस के एक नेता के द्वारा यह बयान दिया गया था कि वो दिल्‍ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर अगले साल आम चुनावों के दौरान अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगे. आम आदमी पार्टी की तरफ से इसका विरोध किया गया था. साथ ही यह धमकी भी दी गई थी कि वो इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक का बहिष्कार करेंगे. लेकिन अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह साफ कर दिया की आम आदमी पार्टी इंडिया की मुंबई बैठक में शामिल होगी।