मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा - हिसाब - किताब के दिन अब ज्यादा दूर नहीं

 24 Aug 2023  552

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

विश्व कुश्ती की सर्वोच्च संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने समय पर चुनाव नहीं कराने को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ को गुरुवार को निलंबित कर दिया.  वहीं इस मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये देश के लिए शर्मिंदगी की बात है.तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि मैं यह जानकर स्तब्ध हूं कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया है. यह पूरे देश के लिए बेहद शर्मिंदगी की बात है. केंद्र सरकार ने शर्मनाक रूप से अहंकारी होकर पहलवान बहनों की दुर्दशा के प्रति लापरवाही बरतकर उन्हें निराश किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और बीजेपी हमारी बहनों को मिसोजिनी और पुरुष वर्चस्व से परेशान करते रहे हैं. भारत को उन लोगों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और उन्हें दंडित करना चाहिए जिनमें कोई नैतिक संवेदना नहीं बची. हिसाब-किताब के दिन अब ज्यादा दूर नहीं है.यूडब्ल्यूडब्ल्यू के इस फैसले से भारतीय पहलवान आगामी विश्व चैंपियनशिप में भारतीय ध्वज तले नहीं खेल पाएंगे. भारतीय पहलवान 16 सितंबर से शुरू होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में तटस्थ खिलाड़ी के रूप में भाग लेंगे. भूपेंद्र सिंह बाजवा की अगुवाई वाले पैनल को 45 दिनों के अंदर चुनाव कराने की समय सीमा दी गई थी, लेकिन वह ऐसा नहीं करा सके. भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती का कामकाज देखने के लिए 27 अप्रैल को इस पैनल की नियुक्ति की थी.