शरद पवार के बयान से लगता है कि अजित पवार की होगी घर वापसी - नाना पटोले
25 Aug 2023
522
संवाददाता/in24 न्यूज़।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार द्वारा अजित पवार को अपना नेता बताने वाले बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने अब शरद पवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के बयान से लगता है कि अजित पवार की घर वापसी होगी। 2 जुलाई को एनसीपी के नेता अजित पवार एक नाटकीय घटनाक्रम में एकाएक एकनाथ शिंदे की अगुवाली वाली सरकार में शामिल हो गए थे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की शपथ ले ली थी। अजित पवार की बगावत के 54 दिन बाद एनसीपी के सुप्रीमो शरद पवार कैसे कह सकते हैं कि राकांपा में फूट नहीं है? इसमें कोई संशय नहीं है कि अजित पवार हमारी पार्टी के नेता हैं।
शरद यादव के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शरद पवार के बयान से लगता है कि अजित पवार की घर वापसी होगी। पटोले ने कहा कि दोनों नेताओं की पहले मुलाकात भी हुई है। ऐसे में मुझे लगता शरद पवार के बयान से लगता है कि अजित पवार जल्द घर वापसी कर सकते हैं। शरद पवार ने बारामती में कहा था कि कुछ नेताओं ने अलग राजनीतिक रुख अपनाकर राकांपा छोड़ दी है, लेकिन इसे पार्टी में फूट नहीं कहा जा सकता। शरद पवार ने यह बात पत्रकारों से बातचीत में कही। पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि सुप्रिया सुले ने अजित पवार को पार्टी का वरिष्ठ नेता और विधायक बताया है। तो इस पर पवार ने कहा है कि कोई कैसे कह सकता है कि राकांपा में फूट है? इसमें कोई संशय नहीं है कि अजित पवार हमारी पार्टी के नेता हैं। उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल में फूट का मतलब क्या है? फूट तब होती है जब किसी पार्टी का एक बड़ा समूह राष्ट्रीय स्तर पर अलग हो जाता है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने पार्टी छोड़ दी, कुछ ने अलग रुख अपना लिया... लोकतंत्र में निर्णय लेना उनका अधिकार है।