शरद पवार हैं राजनीति के भीष्म पितामह - संजय राउत
26 Aug 2023
1091
संवाददाता/in24 न्यूज़।
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार द्वारा भतीजे अजित पवार पर दिए गए बयान को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि शरद पवार ने अजित पवार को अपना नेता नहीं बताया है। शरद पवार एक प्रतिष्ठित नेता और वे राजनीति के भीष्म पितामह हैं। संजय राउत शरद पवार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने अजित पवार को अपना ही नेता बताया था। शरद पवार के इस बयान के बाद एक बार फिर चाचा-भतीजे के बीच अंदरखाने कुछ तालमेल होने के कयास लगाए जाने लगे थे। संजय राउत ने कहा कि मैंने उनका बयान सुना है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई फूट नहीं पड़ी है। उन्होंने अपने बयान में कहीं ऐसा नहीं कहा है कि अजित पवार मेरा नेता है। हां, ठीक है वे पार्टी के नेता हैं। संजय राउत ने आगे कहा कि शरद पवार साहब इस देश के राजनीति के भीष्म पितामह है महाराष्ट्र और देश में उनके लिए प्रतिष्ठा है। राउत ने कहा कि पवार साहब कोल्हापुर में थे और उन्होंने उन लोगों पर जबर्दस्त हमला किया जो लोग पार्टी छोड़कर चले गए। इस सभा में हजारों लोग जमा हो गए थे।
महाराष्ट्र में लड़ने के दो तरीके हैं
संजय राउत ने कहा कि लड़ने के दो तरीके होते हैं। महाराष्ट्र में दो परंपरा है। छत्रपति शिवाजी महाराज की शिवसेना सीधे मैदान में लड़ती है। दूसरा होता है गोरिल्ला युद्ध। हमारे साथ जिसने बेईमानी की हम उनके साथ सीधे मैदान में आकर लड़ रहे हैं। पवार साहब ने गोरिल्ला युद्ध का मार्ग अपनाया है।