मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक, क्या मिल पाएंगे इन सवालों के जवाब?

 31 Aug 2023  825

संवाददाता/in24न्यूज 

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया की तीसरी बैठक आज से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुरू हो रही है. प्रधानमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवार के नाम और नई पार्टियों के शामिल होने को लेकर छिड़ी सियासी बहस के बीच होने जा रही इस बैठक में दो नई पार्टियां शामिल हो रही हैं. मुंबई बैठक में 28 पार्टियों के 62 नेता शामिल होंगे. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने विपक्षी गठबंधन की मुंबई बैठक को लेकर कहा कि जब हमारी पटना में बैठक हुई थी, तब हमें डिटेल नहीं पता था. हम ये भी नहीं जानते थे कि गठबंधन का नाम क्या होगा. वहां 16 पार्टियां थीं और बेंगलुरु बैठक में पार्टियों की संख्या 26 तक पहुंची और अब ये संख्या 28 पहुंच गई है. धीरे-धीरे बीजेपी की सहयोगी पार्टियां विपक्षी गठबंधन में शामिल होंगी. संजय निरुपम के बयान से भी लगभग साफ हो जाता है कि शुरुआती दो बैठकों में क्या हुआ? पटना में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने विपक्षी दलों की बैठक की मेजबानी की थी. इस बैठक के लिए करीब 20 पार्टियों को न्योता भेजा गया था. पटना की बैठक में 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे. राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी पटना बैठक में मौजूद नहीं थे. आरएलडी की ओर से ये कहा गया था कि हम विपक्षी गठबंधन में हैं. जयंत विदेश में होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो सके. पटना बैठक में सभी दलों के नेताओं ने साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जताई थी. दूसरी बैठक की मेजबानी कांग्रेस पार्टी की थी. कांग्रेस की मेजबानी में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दूसरी बैठक हुई जिसमें 26 पार्टियों के नेता जुटे. बेंगलुरु बैठक में नए गठबंधन को नया नाम मिला था. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐलान किया कि नए गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया होगा. अब मुंबई में तीसरी बैठक हो रही है. शिवसेना (यूबीटी) की मेजबानी में हो रही इस बैठक के शेड्यूल पर नजर डालें तो इसमें आधिकारिक रूप से लोगो जारी किए जाने का कार्यक्रम है. कहा जा रहा है कि गठबंधन के झंडे को लेकर भी मुंबई बैठक में फैसला हो सकता है. बेंगलुरु बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गठबंधन के प्रारूप और संयोजक को लेकर सवाल पर कहा था कि इसे लेकर मुंबई बैठक में चर्चा होगी. मुंबई की बैठक में गठबंधन का प्रारूप क्या हो, ये भी तय हो सकता है. संयोजक को लेकर चल रही रेस भी मुंबई बैठक में फैसले के साथ समाप्त हो सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि गठबंधन के घटक दलों के बीच बेहतर सामंजस्य के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी. इस कमेटी में कौन लोग शामिल होंगे, नाम मुंबई बैठक में तय किए जाएंगे. विपक्षी गठबंधन के संयोजक की रेस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम आगे माना जा रहा था लेकिन इसी बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव का एक बयान आ गया. लालू ने संयोजक के सवाल पर कहा था कि एक नहीं अनेक संयोजक होंगे. विपक्षी गठबंधन की समन्वय समिति में किन नेताओं को जगह मिलती है, कौन संयोजक बनता है? मुंबई बैठक के बाद इसे लेकर तस्वीर साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है. मुंबई में विपक्ष की बैठक को लेकर जो कार्यक्रम जारी किया गया है, उसके मुताबिक 31 अगस्त की शाम 6 से 6.30 बजे तक बैठक में शामिल होने पहुंचे नेताओं का स्वागत किया जाना है. इसके बाद 6.30 बजे से एक अनौपचारिक बैठक होगी. रात 8 बजे से डिनर का आयोजन है जिसकी मेजबानी उद्धव ठाकरे करेंगे. 1 सितंबर की सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर ग्रुप फोटो सेशन के साथ बैठक की शुरुआत होगी. विपक्षी नेताओं की बैठक 10.30 बजे से शुरू होगी. बैठक की शुरुआत में गठबंधन का लोगो जारी किया जाना है. बैठक दोपहर दो बजे तक चलनी है. इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस ने लंच का आयोजन किया है. शाम 3 बजकर 30 मिनट से विपक्षी गठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.