सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा - मेहमानों को छप्पन भोग परोसे, करोड़ों लोग 5 किलो अनाज के भरोसे
10 Sep 2023
527
ब्यूरो रिपोर्ट/in 24न्यूज़
G20 समिट भारत की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. इसमें शामिल होने आए सभी विदेशी मेहमानों का भव्य तरीके से स्वागत किया गया. जी-20 सम्मेलन के पहले दिन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विदेशी मेहमानों के लिए भारत मंडपम में खास डिनर का आयोजन किया, इसमें शुद्ध शाकाहारी व्यंजन शामिल किए गए..भारत मंडपम के लेवल-3 पर डिनर का आयोजन किया गया था. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला.अखिलेश यादव ने कहा, 'विदेशी मेहमानों को सोने की थाली में छप्पन भोग परोसे. देश के करोड़ों लोग, बस पांच किलो अनाज के भरोसे. उन्होंने दावे के साथ कहा कि अगला चुनाव इसी भेद को मिटाने के लिए लड़ा जाएगा'. अखिलेश यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि दिखावा भी छलावा होता है. या कहिए जुमले का पर्यायवाची. बीजेपी के दिखाए झूठे स्वर्णिम स्वप्न की नींद से जनता जाग गई है. वैसे भी भूखी आंख को सुनहरे सपने नहीं आ सकते. राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर में विदेशी मेहमानों को परोसे गए ये व्यंजन-पात्रम 'ताजी हवा का झोंका इस प्रकार है जिसमें दही के गोले और भारतीय मसालेदार चटनी से सजे कंगनी श्रीअन्न (मिलेट) लीफ क्रिस्प (दूध, गेहूं और मेवा युक्त) व्यंजन शामिल हैं.
मेन कोर्स
वनवर्णम 'मिट्टी के गुण'
ग्लेजड कॉरेस्ट मशरूम, कुटकी श्रीअन्न (मिलेट) क्रिस्प और करी पत्ते के साथ तैयार केरल काल चावल के साथ परोसे गए कटहल गैलेट (दूध और गेहूं युक्त)
पेय पदार्थ
कश्मीरी कहवा, फिल्टर कॉफी और दार्जलिंग
चायपान के स्वाद वाली चॉकलेट लीव्स
मिष्ठान
मधुरिमा 'स्वर्ण कलश'
इलायची की खुशबू वाला सांवा का हलवा, अंजीर-आडू मुरब्बा और अंबेमोहर राइस क्रिस्प्स (दूध और श्रीअन्न, गेहूं और मेवा युक्त)
इंडियन ब्रेड्स
मुंबई पाव
कलौंजी के स्वाद वाले मुलायम बन (दूध और गेहूं युक्त)
बाकरखानी
इलायची के स्वाद वाली मीठी रोटी