छोटे बच्चों से स्कूलों में प्राइवेट पार्ट्स के नाम पूछने वाले खुद को साइंटिस्ट बताते हैं : भागवत

 18 Sep 2023  493

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वामपंथी विचारधारा पर तीखा हमला बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि वामपंथी नेता मार्क्सवाद के नाम पर दुनिया को बर्बाद कर रहे हैं। वामपंथी विचारधारा और राजनीति से हुए विनाश से दुनिया को बचाने की जिम्मेदारी भारत पर है। भागवत ने कहा कि स्कूलों में छोटे बच्चों से प्राइवेट पार्ट्स के नाम पूछना वामपंथी इकोसिस्टम का हमला है। ऐसे विचारधारा के लोगों को लगता है कि वे ताकतवर हैं, भगवान हैं। वे खुद को साइंटिस्ट बुलाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। पुणे में एक मराठी किताब के लॉन्च पर मोहन भागवत बोले रहे थे। यहां उन्होंने बताया कि मैं गुजरात के एक स्कूल में गया था। वहां एक शख्स ने मुझे किंडरगार्टन स्कूल में लगा एक निर्देश दिखाया। उसमें शिक्षकों को पता लगाने को कहा गया था कि क्या केजी-2 के बच्चों को अपने प्राइवेट पार्ट्स के नाम पता हैं। मोहन भागवत ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी पर बेहद तीखी निंदा करते हुए कहा कि आज के दौर में सनातन को उसकी सही जगह पर पुनर्स्थापित करने के लिए राक्षसों के साथ लड़ाई चल रही है। सनातन की इस लड़ाई में हम सभी को देव संस्कृति की ओर से एक साथ खड़ा होना होगा और दुनिया को अंधकार से बाहर निकालना होगा। बता दें कि इन दिनों सनातन को लेकर जबरदस्त सियासी घमासान मचा हुआ है।