पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग का फैसला होगा स्वीकार - अजित पवार
25 Sep 2023
763
संवाददाता/in24 न्यूज़।
शिवसेना के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में नाम और पार्टी चुनाव चिन्ह को लेकर चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच अभी भी रार जारी है. दोनों गुटों ने इस पर अपना - अपना दावा किया है. मामला कोर्ट में है दोनों गुट 6 अक्टूबर को अपना - अपना पक्ष रखने वाले हैं. अजित पवार ने दावा किया है कि शिंदे सरकार में शामिल होने से पहले 30 जून को उन्होंने शरद पवार को अध्यक्ष पद से हटा दिया था. हालांकि लड़ाई के बीच दोनों गुटों में मिलना जुलना जारी है. जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में नए भूचाल आने की आशंका भी बढ़ गई है. इसी बीच अजीत पवार का इस मामले को लेकर बयान सामने आया है उन्होंने साफ कर दिया है कि उन्हें नाम और चुनाव चिन्ह के संबंध में चुनाव आयोग का अंतिम निर्णय स्वीकार होगा। गौरतलब है कि अजित पवार जुलाई में आठ विधायकों के साथ महाराष्ट्र की शिवसेना - बीजेपी की सरकार में शामिल हो गए थे उन्होंने अपने चाचा शरद पवार द्वारा स्थापित एनसीपी के अधिकतर विधायकों के समर्थन का दावा किया है. साथ ही चुनाव आयोग में पार्टी के नाम और चिन्ह पर दावा पेश किया था. शरद पवार गुट ने अजित पवार गुट के इस कदम को चुनाव आयोग में चुनौती दी थी और इस पर निर्णय लंबित है. शरद पवार गुट द्वारा उनके समूह में शामिल होने वाले विधायकों पर कार्रवाई करने के सवाल पर अजित पवार ने कहा कि वह अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर सकते हैं उन्होंने कहा चुनाव आयोग ही अंतिम निर्णय लेता है दोनों पक्ष निर्वाचन आयोग के पास गए हैं और वो तारीखों पर अपने पक्ष रखेंगे। जहां तक मेरा सवाल है मैं आयोग के फैसले को स्वीकार करूंगा।