हम नाम और निशान पर चुनाव आयोग का फैसला मानेंगे :अजित पवार
26 Sep 2023
236
संवाददाता/in24 न्यूज़.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नाम और सिंबल को लेकर हो रहे विवाद पर महाराष्ट्र सरकार में उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला उन्हें मंजूर होगा। पवार ने बताया कि शरद पवार गुट और अजित गुट के नेता आमने-सामने बैठेंगे और जो फैसला लिया जाएगा, वह स्वीकार होगा। एनसीपी के दोनों गुट, पार्टी के नाम और चिन्ह पर दावा जताने के मुद्दे पर चुनाव आयोग छह अक्टूबर को होने वाली सुनवाई की तैयारी कर रहे हैं। शरद पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी गुट भी सोमवार को इसी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर अजित पवार ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं सिर्फ विकास के बारे में सोचता हूं। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें उस दिन से चल रही हैं, जब से एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं। महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण पर अजित पवार ने कहा कि पहले जब आरक्षण दिया गया था तो कोर्ट ने एजुकेशन में रिजर्वेशन की परमिशन दी थी, लेकिन रोजगार में नहीं। यह तीन पार्टियों की सरकार है। इसलिए मैं इस मुद्दे को सीएम और डिप्टी सीएम के सामने रखूंगा और इसका समाधान निकालने का प्रयास करूंगा। बता दें कि अजित पवार पर हाल ही में सांसद सुप्रिया सुले ने भी हमला बोला था।