पत्रकारों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले का ऑडियो क्लिप वायरल, विपक्ष हमलावर
26 Sep 2023
357
संवाददाता/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की एक ऑडियो क्लिप से इस समय सियासी घमासान मचा हुआ है चंद्रशेखर बावनकुले की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है इसमें वह कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं से पत्रकारों को ढाबे पर ले जाने और अच्छा व्यवहार करने की सलाह दे रहे हैं ताकि चुनाव से पहले नेगेटिव पब्लिसिटी से बचा जा सके. वही के इस ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद विपक्ष भाजपा पर मीडिया प्रबंधित करने की कोशिश करने का आरोप लगा रहा है। ऑडियो क्लिप में बावनकुले को यह कहते हुए सुना जा सकता है की न्यूज़ पोर्टल चलने वाले और आपके बूथ क्षेत्र में रहने वाले छोटे वीडियो पत्रकार कभी-कभी एक छोटी सी घटना को ऐसे पेश करते हैं जैसे की कोई भी विस्फोट हुआ हो. ऐसे उपद्रव मचाने वाले पत्रकारों की एक लिस्ट तैयार करें। जिन में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट के पत्रकार भी शामिल हो और उन्हें ढाबों पर एक कप चाय के लिए आमंत्रित करें। ताकि वह महाविजय 2024 से पहले हमारे खिलाफ कुछ भी ना लिखें। आप जानते हैं कि उन्हें एक कप चाय के लिए आमंत्रित करने का मेरा क्या मतलब है. आगे उन्होंने कहा कि अगर कुछ कमियां है तो स्थानीय भाजपा सांसद यहां है उन्हें ढाबों पर ले जाओ उनके साथ अच्छा व्यवहार करो और सुनिश्चित करें कि हमारे खिलाफ कोई नकारात्मक खबर ना आए हमारे बारे में सकारात्मक खबरें आनी चाहिए पहले अपने बूथों को सुरक्षित रखें।
बावनकुले की ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद महाराष्ट्र के विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि सभी पत्रकार बिके हुए नहीं हैं. क्या आपको लगता है कि पत्रकार आपके टुकड़ों को स्वीकार करेंगे। मैं आपके शीर्ष स्तर और स्थानीय दोनों नेताओं की बेचैनी समझ सकता हूं. क्योंकि वह सहमति की आवाज को दबा नहीं सकते। लेकिन अपने सीधे पत्रकारों को ऑफर देना शुरू कर दिया है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा बावनकुले का बयान मीडिया बिरादरी के लिए अपमानजनक है उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पत्रकारों को उचित महत्व दिया है लेकिन भाजपा ने उन्हें घटिया बना दिया है. तो दूसरी तरफ शरद पवार के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने कहा क्या बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भाजपा कार्यकर्ताओं से सच बोलने वाले पत्रकारों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कह रहे हैं या क्या उनका बयान सच्चे पत्रकारों के लिए परोक्ष खतरा है. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि विपक्ष की आवाज लोकतंत्र की खूबसूरती है लेकिन बीजेपी असहमति को स्वीकार नहीं करती है. बता दें कि बावनकुले का यह ऑडियो क्लिप अहमदनगर का बताया जा रहा है. जहां वह बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे वहीं विपक्ष के निशाने पर आने के बाद बावनकुले ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब था कि पत्रकारों के साथ आदर पूर्वक व्यवहार करना चाहिए और कार्यकर्ताओं को बूथ को लेकर उनकी राय समझने की कोशिश करनी चाहिए।