कावेरी जल विवाद को लेकर आज कर्नाटक बंद

 29 Sep 2023  502
संजय मिश्रा in24न्यूज़/मुंबई
 
   तमिलनाडु के साथ हो रहे कावेरी नदी के जल बंटवारे के खिलाफ आज कर्नाटक बंद का आवाहन किया गया है. इस बंद के चलते 30 से ज्यादा किसान समूहों, व्यापारिक संगठनों और कन्नड़ समर्थकों ने सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक 12 घंटे के बंद का आवाहन किया है. वहीं दूसरी ओर आज बेंगलुरु की तरफ आने और जाने वाली लगभग 44 विमानों को कैंसिल कर दिया गया है. इस बारे में केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पीआरओ ने बताया कि विमान सेवा रोक दी गई है, हालांकि मेट्रो और बस सेवाएं चालू है, लेकिन भीड़ न के बराबर है. इसके साथ ही बेंगलुरु और मांड्या में प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज में छुट्टी का ऐलान किया है. इधर प्रदर्शनकारी हाईवे, टोल नाके और रेल सेवाओं को बंद करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं, हालांकि दुकान, शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर, होटल और रेस्टोरेंट पूरी तरह से बंद है. इससे पहले भी आंदोलनकारियों ने 26 सितंबर को बेंगलुरु बंद कर दिया था. कावेरी नदी का जल छोड़े जाने के मुद्दे पर तमिलनाडु के त्रिची में किसान संगठनों ने नदी में ही खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी किसान तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं पुलिस ने कावेरी जल मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे कन्नड़ समर्थकों को हिरासत में ले लिया. इस बंद के बीच मुख्यमंत्री सिद्धार्थ रमैया राज्य के उपमुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री डीके शिवकुमार के साथ बैठक कर रहे हैं, ताकि इस विवादित मसले का समाधान निकाल सके.