आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह गिरफ्तार
04 Oct 2023
544
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/दिल्ली
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए आबकारी घोटाला (Delhi Excise Policy Case) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार की सुबह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP Sanjay Singh Arrested) को गिरफ्तार कर किया है. ईडी ने संजय सिंह के आवास पर छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए थे. लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने आखिरकार बुधवार शाम करीब 5:30 बजे संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम शामिल है. इस केस में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) फरवरी से ही जेल में कैद हैं. ED की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपये का चंदा लेने का जिक्र है. इसको लेकर ही ED ने बुधवार को उनके घर पर छापेमारी की थी. बता दें कि दिल्ली शराब नीति केस में ED की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट 2 मई को जारी की गई थी. इसमें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया था. हालांकि, उन्हें इस मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है. आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि यह इस सरकार की प्रवृत्ति के अनुरूप है. जो लोग बोलेंगे और सवाल उठाएंगे उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा, मुझे संजय सिंह की गिरफ्तारी बड़ी बात नहीं लगती. जिस तरह से वह संसद के अंदर और बाहर बोलते हैं, इंटरव्यू देते हैं और पीएम और अन्य नेताओं को खुली चुनौती देते हैं, उसके बात यह तय था कि उन्हें जेल जाना होगा. बीजेपी इन दिनों इसी परंपरा का पालन कर रही है. दिल्ली शराब नीति मामले में आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज एक बात साफ हो गई है कि सच्चाई छिप नहीं सकती, बनावट के उसूलों से ! वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा कि संजय सिंह के बाद नंबर अरविंद केजरीवाल का है.