एक दिन देश का नेतृत्व करेंगे राहुल गांधी : शरद पवार
05 Oct 2023
719
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने जमकर तारीफ की है। पवार ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद राहुल गांधी को गंभीरता से लिया जा रहा है। वह एक दिन देश का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर, 2022 को निकाली गई थी। उन्होंने एनसीपी के बागियों का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग बीजेपी के साथ गए हैं, उनका एनसीपी से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने जांच एजेंसियों के डर से पाला बदल लिया है। शरद पवार ने साथ ही कहा कि उनकी पार्टी का बीजेपी के साथ हाथ मिलाने का कोई सवाल नहीं उठता। दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर भी शरद पवार ने अपनी राय रखी। उन्होंने दावा किया कि महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनाएगी। निश्चित रूप से, हम महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे। हम यह ईमानदारी से महसूस करते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में हमने यहां केवल चार सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार अगर हमें 50 प्रतिशत सीटें मिलें तो मुझे इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। बता दें कि शरद पवार पर महाराष्ट्र के दीप्ती सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने आरोप लगाया है कि पवार चाहते थे कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगे।