पांच दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेजे गए आप के सांसद संजय सिंह

 05 Oct 2023  610
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई   
 
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करने के बाद आज ईडी उन्हें लेकर कोर्ट में पेश हुई. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी ने कहा कि मामले में दो करोड़ का लेनदेन है, यह बात संजय सिंह के कर्मचारी सर्वेश मिश्र ने कबूली है. दिनेश अरोड़ा, जो अब सरकारी गवाह बन चुके हैं, उन्होंने फोन पर सिंह से पैसे मिलने की बात कंफर्म की थी, इसके बाद ईडी ने कहा कि हमें 10 दिन की रिमांड चाहिए. ईडी ने कहा कि इस मामले में तीन और लोग हैं, जिन्हें एग्जामिन करना है, सिंह से उनके सामने रखकर पूछताछ करनी है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब खत्म हो चुकी दिल्ली की आबकारी नीति या शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय सिंह को उनके दिल्ली स्थित आवास पर दिनभर चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गुरुवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कोर्ट के सामने ईडी के लेनदेन वाले दावे पर सवाल उठाया. एडवोकेट माथुर ने कहा कि आपका कहना है कि मेरे घर पर दो करोड़ का लेनदेन हुआ और दो मुश्तों में हुआ तो नया दस्तावेज क्या है ? ऐसा थोड़े होता है कि आप बयान जेब में रखे रहोगे और जब मन करेगा ले आओगे. इस बीच संजय सिंह ने कोर्ट से कहा कि ये लोग तब से हमसे खेल रहे हैं. एडवोकेट माथुर ने कहा कि जिस सर्वेश मिश्रा की ईडी के अधिकारी बात कर रहे हैं, उसका बयान सबसे पहले दर्ज होना चाहिए था, कहां है उसका बयान ? आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की ओर से सीनियर एडवोकेट मोहित माथुर ने रिमांड की अर्जी का विरोध किया. संजय सिंह के वकील ने कहा कि इंटेरोगेशन में गिरफ्तारी कहां होती है ? कुल मिलाकर संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गयी है और उन्हें पांच दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.