2024 के चुनाव की तैयारी में जुटी आप, हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के प्रभारियों का ऐलान

 06 Oct 2023  603

संवाददाता/in24 न्यूज़। 
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही नहीं हुआ है लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में शामिल पार्टियां अपनी चुनावी तैयारी में जुट गई है। ऐसे में बात करेंआम आदमी पार्टी कि तो हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 10 प्रभारी तैनात कर दिए हैं। इसके अलावा 90 विधानसभा सीटों पर पंजाब के चेयरमैन और बड़े नेता विधानसभा प्रभारी बनाए गए हैं। पंजाब के 10 मंत्री हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लोकसभा प्रभारी बनाए गए हैं। जिनमें पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को सोनीपत की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ करनाल का जिम्मा संभालेंगे। आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर और प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने कहा कि भाजपा सरकार ने साढ़े नौ साल में जो वादे किए थे वो वादे पूरे नहीं कर पाए हैं, चाहे वो 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का मामला हो या स्वामीनाथन की रिपोर्ट हो। आम आदमी पार्टी हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी है, जो देश के लिए लड़ रहा है। आम आदमी पार्टी की लड़ाई देश की जनता को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने की, बिजली मुफ्त देने की और युवाओं को रोजगार देने की है।