कांग्रेस विधायक को मिली गोली मारने की धमकी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी मुंबई पुलिस

 09 Oct 2023  315

संवाददाता/in24न्यूज़। 
बॉलीवुड कलाकारों और राजनेताओं को गैंगस्टरों द्वारा धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को धमकी मिलने का मामला सामने आए है तो वहीं  दूसरी तरफ मुंबई के मलाड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक असलम शेख को एक अज्ञात व्यक्ति ने अपना परिचय गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तौर पर देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। वहीं इस मामले में  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और फोन कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। फिलहाल गोल्डी बराड़ इन दिनों कनाडा में रह रहा है और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी एनआईए और देश की कई राज्य पुलिस के लिए वह वांछित है। बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित मास्टर माइंड है। कांग्रेस विधायक असलम शेख की अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रियता है। वो मलाड से 2019 में तीसरी बार जीते हैं। वो विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन कॉल शेख के निजी सहायक और वकील विक्रम कपूर के पास 8 अक्टूबर को उस वक्त आया जब पूर्व मंत्री मुंबई नगर निकाय के कार्यालय में मौजूद थे। फोन कॉल करने वाले ने अपनी पहचान गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताई और शेख के निजी सहायक से कहा कि विधायक को दो दिन में गोली मार दी जाएगी और फोन कॉल काट दिया। अधिकारी ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा- 506(2) आपराधिक धमकी और 507 संचार के जरिए गोपनीय तरीके से आपराधिक धमकी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। ...