ईडी ने सांसद संजय सिंह का रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ाया
11 Oct 2023
925
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रवर्तन निदेशालय (ED) रिमांड कोर्ट ने 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें पांच दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा गया था। रिमांड खत्म होने पर ईडी ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उनकी ईडी हिरासत बढ़ा दी।
ईडी ने कोर्ट से आप नेता संजय सिंह द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने का हवाला देते हुए हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। कोर्ट में पेशी के लिए जाते समय संजय सिंह ने पीएम मोदी पर उन्हें और उनके परिवार को यातनाएं देने का आरोप लगाया। वह कोर्ट रूम के गेट तक पीएम के खिलाफ बोलते रहे। कोर्ट ने राज्यसभा सांसद से कहा कि वह पेशी के दौरान मीडिया को इंटरव्यू न दें। इससे सुरक्षा को लेकर समस्याएं पैदा होती है। कोर्ट ने मीडिया से भी कहा कि सांसद से सवाल न पूछे जाएं। बता दें कि आम आदमी पार्टी के तीन नेता फ़िलहाल जेल में बंद हैं।