बीएसपी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की खबरें फर्जी : मायावती

 11 Oct 2023  802

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने की खबरों को बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने फर्जी करार देते हुए इसे एक एजेंडे के तहत भ्रम फैलाने की साजिश बताया और अपने समर्थकों से सावधान रहने की अपील की। मायावती ने बुधवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि सपा नेता रामगोपाल यादव के हवाले से बीएसपी के ’इण्डिया’ गठबंधन में शामिल होने के लिए मुलाकात की न्यूज चैनल पर प्रसारित खबर पूरी तरह से गलत, बेबुनियाद और फेक न्यूज। बार-बार ऐसी मनगढ़न्त खबरों से मीडिया अपनी इमेज खराब करने पर क्यों तुला है। कहीं ये सब किसी एजेंडे के तहत तो नहीं। उन्होने कहा कि मीडिया द्वारा ऐसी अनर्गल खबरों का सपा और उनके नेता द्वारा खंडन नहीं करना क्या यह साबित नहीं करता है कि उस पार्टी की हालत यहां उत्तर प्रदेश में काफी बदहाल है और वे भी उस घृणित राजनीति का हिस्सा हैं जो बीएसपी के खिलाफ लगातार सक्रिय है। ऐसी फेक खबरों से पार्टी के लोग सावधान रहें। बता दें कि एनडीए के खिलाफ विपक्षियों ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है, जिसके अनेक मतभेद सामने आ चुके हैं।