ईद-ए-मिलाद-उन-नबी और कौमी एकता के उपलक्ष्य में आरपीआई द्वारा कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन

 13 Oct 2023  436

संवाददाता/in24 न्यूज़  

पैगंबर मोहम्मद को इस्लाम धर्म का मार्गदर्शक माना जाता है. यही कारण है उनकी पैदाइश का दिन मुस्लिम समाज के लिए खास होता है. इस दिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार तीसरे महीने में रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है. क्योंकि यह दिन अल्लाह के दूत कहे जाने वाले पैगंबर मुहम्मद से जुड़ा हुआ है. इस दिन लोग घर और मस्जिदों को सजाते हैं. तरह- तरह के पकवान बनाए जाते हैं. घरों और मस्जिदों में इस दिन रौनक देखने को मिलती है. लोग पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए शांति, भाईचारे, प्रेम, अल्लाह की इबादत और सच्चाई के रास्ते चलने की सीख को याद करते हैं इसी कड़ी में  मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण शहर में जश्ने-ए-ईद मिलादुन्नबी कोमी एकता के उपलक्ष्य में शानदार कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन आरपीआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष कल्याण डोंबिवली शहर भारत सोनावणे द्वारा किया गया। कव्वाली कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कव्वाल उस्ताद चांद कादरी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं इस कव्वाली कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध टीवी सीरियल महाभारत में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले हिंदी सिनेमा के अभिनेता फिरोज खान मुख्य अतिथि के तौर शिरकत की. बता दें कि हर साल की तरह  इस वर्ष भी कल्याण पूर्व के सूचक नाका परिसर में भारत सोनवणे द्वारा कौमी एकता के लिए रखी गई कव्वाली में हिंदू- मुस्लिम के आलावा सभी वर्गो के लोग शामिल हुए। कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र देशमुख और कल्याण जोन के एसीपी  कल्याण जी घेटे, बाजार पेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील पवार, गुरुवर अब्दुल बाबाजी, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध गायक आनंद शिंदे, उल्हासनगर के पूर्व विधायक पप्पू कालानी, कल्याण पूर्व शहर प्रमुख महेश गायकवाड, पूर्व नगरसेवक नवीन गवली, समाज सेवक राजन दुबे, समाज सेवक राजू खान सहित बड़ी संख्या में शहर की जानीमानी हस्तियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।