मराठा समुदाय के युवक ने कुनबी जाति प्रमाणपत्र लौटने का लिया निर्णय
02 Nov 2023
430
संवाददाता/in24 न्यूज़
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जारी आंदोलन की आग में इस समय समूचा महाराष्ट्र सुलग रहा है तो वही महाराष्ट्र के धाराशिव से कुनबी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले मराठा समुदाय के पहले व्यक्ति ने अपना प्रमाणपत्र अधिकारियों को लौटाने का निर्णय लिया है. बता दें सुमित माने नाम के इस व्यक्ति का कहना है कि राज्य में मराठा समुदाय के सभी लोगों को यह लाभ दिया जाए. माने को बुधवार को धाराशिव जिले के अधिकारियों ने कुनबी जाति का प्रमाण पत्र दिया था. प्रमाण पत्र मिलने के कुछ घंटे के पश्चात माने ने कहा कि वह अधिकारियों को प्रमाण पत्र लौटा देगा और कहा कि सरकार केवल उसे यह फायदा दे रही है और बाकी उसके भाइयों को वंचित रख रही है तो यह उसे स्वीकार नहीं है. आपको बता दे मराठा आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच बुधवार को राज्य के धाराशिव जिले के अधिकारियों ने मराठा समुदाय के पात्र सदस्यों को कुनबी जाति के प्रमाण पत्र वितरित करने की शुरुआत की है. जिसके साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी में शामिल होने का उनका मार्ग प्रशस्त हो गया। इस तरह का पहला प्रमाण पत्र सबूत के आधार पर जिले के करी गांव के सुमित माने को सौंपा गया. माने ने कहा कि मुझे कुनबी जाति प्रमाण पत्र बुधवार को दिया गया. उसी वक्त मैंने जिला अधिकारी को बता दिया था कि अगर यह प्रमाण पत्र पूरे मराठा समुदाय को दिए जाएंगे तो ही मैं इसे स्वीकार करूंगा अथवा मैं इसे वापस कर दूंगा या जला दूंगा। साथी उन्होंने कहा कि अगर सरकार केवल मेरा पेट भर रही है और मेरे भाइयों को भूखा रख रही है तो यह मुझे स्वीकार नहीं होगा। कुनबी प्रमाण पत्र सबको दो तभी मैं इसे स्वीकार करूंगा। मैंने इससे सरकार को लौटाने का निर्णय लिया है.