दिवाली के बाद मनोज जरांगे पाटिल करेंगे महाराष्ट्र का दौरा

 07 Nov 2023  270

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

मराठा आरक्षण की मांग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने कहा कि वह दिवाली के बाद मराठा लोगों से मिलने और उन्हें उनके समुदाय के लिए मिलने वाले आरक्षण के मुद्दे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. जरांगे छत्रपति संभाजीनगर में एक निजी अस्पताल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. वह दो नवंबर को अनिश्चितकालीन अनशन खत्म करने के बाद से इस अस्पताल में भर्ती हैं.उन्होंने कहा कि दौरे का विवरण अभी तय नहीं हुआ है. एक दो दिन में तय हो जाएगा. मैं महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करूंगा. दौरे के चार चरण होंगे और यह विदर्भ क्षेत्र से शुरू हो सकता है.सामाजिक कार्यकर्ता ने मराठा आरक्षण के दूसरे चरण के आंदोलन के दौरान पिछले महीने अनशन शुरू करने से पहले पश्चिमी महाराष्ट्र का दौरा किया था. जरांगे मराठा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले एक ‘ऑडियो क्लिप’ प्रसारित हो गयी जिसमें महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया कि ‘‘हमारे (ओबीसी) लिए यह करो या मरो की स्थिति है और हमें अपनी आवाज उठानी चाहिए.’’ इस क्लिप के बारे में पूछने पर जरांगे ने कहा, ‘‘मैं उनके (भुजबल) संबंध में कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं. हमारी लड़ाई शांतिपूर्ण तरीके से मराठा आरक्षण के लिए है और हम लड़ेंगे और जीतेंगे. चाहे कितना भी दबाव बनाया जाए, यह आंदोलन रुकेगा नहीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी आलोचना पर ध्यान नहीं देंगे. हम मराठा लोगों के अधिकार की मांग कर रहे हैं.’’