पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर कांग्रेस का दोहरा रवैया : निर्मला सीतारमण
11 Nov 2023
525
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महत्त्वपूर्ण बयान दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि बीजेपी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार शुरुआत से ही पेट्रोल- डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष में है, लेकिन कांग्रेस इस पर दोहरी नीति अपना रही है। मध्य प्रदेश के इंदौर में संवाददाताओं से बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के मामले में दोगला रवैया रखने वाली कांग्रेस से मीडिया को इस बारे में सवाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार शुरुआत से ही पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष में है, क्योंकि इस कदम से जनता को फायदा होगा, लेकिन इस विषय में फैसले का अधिकार जीएसटी काउंसिल के पास है। निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाए जाने से रोकने वाले कौन लोग हैं? अगर प्रियंका गांधी पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाए जाने के पक्ष में हैं, तो उन्हें कांग्रेस की हर राज्य सरकार से कहना चाहिए कि वे जीएसटी काउंसिल की बैठक में इसकी सहमति दें। बता दें कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रियंका सरकार की आलोचना करती रहती हैं।