चंद्रबाबू नायडू को स्किल डेवलपमेंट केस में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट से मिली रेगुलर बेल

 20 Nov 2023  598

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई

आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने सोमवार (20 नवंबर) को स्किल डेवलपमेंट केस में पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू को रेगूलर जमानत दे दी. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नायडू 28 नवंबर तक अंतरिम जमानत पर हैं. गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू को 371 करोड़ रुपए के कौशल विकास घोटाले में गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी 9 सितंबर को हुई थी. चंद्रबाबू नायडू को राज्य की अपराध शाखा ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे सुबह छह बजे के आसपास ज्ञानपुरम में सो रहे थे. सीआईडी का दावा है कि मुखौटा कंपनियों के जरिए चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में ही सरकारी धन को निजी संस्थाओं में हस्तांतरित करने की साजिश रची गयी थी. साल 2018 में इस घोटाले की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की थी. मौजूदा सरकार की जांच पहले जीएसटी इंटेलिजेंस विंग और उसके बाद आयकर विभाग ने की थी.