बीजेपी को मेरी खुली चेतावनी, गिरफ्तारी के बदले होगी गिरफ्तारी : ममता बनर्जी
24 Nov 2023
459
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्रीय एजेंसियां उनकी पार्टी के चार नेताओं को गिरफ्तार करती हैं, तो इसके बदले राज्य की पुलिस आठ बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने हमारे चार विधायकों को जेल भेज दिया, यह सोचकर कि वे इस तरह से हमारी संख्या कम कर देंगे। अगर वे मेरे चार लोगों को भ्रष्टाचार के मामलों में जेल भेजेंगे और उन्हें बदनाम करेंगे, तो मैं उनके आठ नेताओं को हत्या और अन्य मामलों में जेल भेजूंगी। अपने बयान में ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र ने सभी को बंदूक की नोक पर रखा है। क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइलन मैच में भारत की हार पर राजनीति शुरू हो गई है। भारत की हार के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। संजय राउत के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी भारत को मिली हार का ठीकरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर फोड़ा है। ममता का कहना है कि अगर क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच कोलकाता या मुंबई में होता तो भारत जीत जाता। वहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में पापियों की मौजूदगी वाले मैच को छोडक़र सभी मैच जीते। ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ने विपक्ष को धमकाना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि वह जानती हैं कि वह अपनी जमीन खो रही हैं। आने वाले दिनों में उनकी पार्टी के और भी नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाएंगे। गिरफ्तारियों से न तो बीजेपी और न ही केंद्र का कोई लेना-देना है। ये सभी अदालत द्वारा आदेशित जांच हैं। उनकी पुलिस ने भी भाजपा नेताओं के खिलाफ मामले खंगालने की कोशिश की लेकिन असफल रही। बता दें कि बीजेपी और तृण मूल कांग्रेस के बीच लगातार आरोप प्रत्यरोप का दौर चलता रहता है।