जीत के बाद बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का स्वागत

 07 Dec 2023  285

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों — मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी को मिली जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया गया। बैठक में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने खड़े होकर तालियों और नारों के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माला पहना कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान आगे की पंक्ति में पीएम मोदी और जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।यह माना जा रहा है कि संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी संसद के चल रहे मौजूदा शीतकालीन सत्र की रणनीति को लेकर भाजपा के सांसदों को अहम निर्देश दे सकते हैं। चूंकि यह सत्र वर्तमान लोक सभा का आखिरी पूर्ण सत्र है, इसलिए आज की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी पार्टी सांसदों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कई अहम निर्देश और टास्क भी सौंप सकते हैं।विपक्षी गठबंधन की रणनीति को देखते हुए भी पीएम मोदी सांसदों को पार्टी की रणनीति के बारे में बताते हुए इस बात को लेकर भी टिप्स देंगे कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को किस तरह से आम जनता के बीच पहुंचाया जाए और लाभार्थियों के साथ संपर्क स्थापित किया जाए। बता दें कि इस अप्रत्याशित जीत से बीजेपी का हौसला बढ़ा हुआ है।