19 दिसंबर को दिल्ली में होगी इंडिया गठबंधन की बैठक

 11 Dec 2023  137

संवाददाता/in24 न्यूज़.
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक को लेकर चर्चाएं कई दिनों से चल रही थीं। इसे एक बार पोस्टपोन भी किया गया। हालांकि अब पार्टियों की बैठक की तारीख पर फैसला हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर बताया कि इंडिया गठबंधन की पार्टियों की चौथी बैठक नई दिल्ली में 19 दिसंबर को होगी। यह बैठक दोपहर में तीन बजे शुरू होगी। बता दें कि इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर भी फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें गठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर रार अभी से देखने को मिल रही है। क्षेत्रीय पार्टियां अपने राज्यों में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं, वहीं कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व करने के नाते अपना दबदबा बनाना चाहती थी। सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चल रहा गतिरोध खत्म हो गया है। इससे पहले जब इंडिया गठबंधन की बैठक होनी थी, तो ममता बनर्जी ने कह दिया था कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है। ऐसे में उम्मीद थी कि इस बैठक में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और नीतीश कुमार शामिल न होते, इसलिए बैठक की तारीख पोस्टपोन भी की गई थी। बता दें कि चुनाव परिणाम यानी 3 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई थी। तीन दिसंबर की तारीख के बारे में फैसला केवल तीन दिन पहले ही लिया गया था। ऐसे में पार्टियों के पास इस बैठक के लिए समय निकालने का मौका नहीं था। बता दें कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने इंडिया गठबंधन बनाया है।