बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को बनाया राजस्थान का मुख्यमंत्री
12 Dec 2023
1346
संजय मिश्रा/in24न्यूज़
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद आज राजस्थान के मुख्यमंत्री का चेहरा भी साफ हो गया भारतीय जनता पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया. भजनलाल शर्मा ने इस बार राजस्थान की सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और पहली बार वे विधायक बने हैं. इस बार राजस्थान में भी बीजेपी ने दो डिप्टी सीएम का फार्मूला अपनाया है और दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को यह जिम्मेदारी दी है. वहीं, वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाने का फैसला किया है. दिया कुमारी ने विद्याधर नगर सीट से बतौर उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाई और उसमें कामयाब रहीं. वहीं, प्रेमचंद बैरवा दूदू सीट से और अजमेर उत्तर सीट से विधायक हैं. अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे, किरोड़ी लाल मीणा, अर्जुन मेघवाल समेत कई बड़े नामों पर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही चर्चा से बाहर रहे नाम पर अपनी मुहर लगाई और पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा पर दांव खेल दिया. यह फैसला जयपुर में तीन पर्यवेक्षकों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में लिया गया. जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बैठक में विधायकों और केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सामने शर्मा का नाम प्रस्तावित किया था. बता दें कि प्रदेश में 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई थी. कुल मिलाकर इस बार तीन राज्यों में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के रूप में तीन नए शहरों पर अपनी मोहर लगाई और सभी को आश्चर्यचकित कर दिया अखबार और मीडिया की सुर्खियां बन रही खबरों के बाद अटकलों का बाजार जी बात को लेकर गम था आखिरकार उसे पर विराम लग गया.