टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित

 14 Dec 2023  658

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आसन की अवेहलना करने और सदन में कार्यवाही के दौरान व्यवधान पैदा करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन को गुरूवार को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। सभापति जगदीप धनखड़ ने नेता सदन पीयूष गोयल के ब्रायन को सदन में उनके असंयमित आचरण के लिए सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने के प्रस्ताव के पारित होते ही ब्रायन को तत्काल सदन से बाहर जाने का आदेश दिया और सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले भी इसी मुद्दे पर सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी। 12 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई सभापति धनखड़ ने कहा कि डेरेक ब्रायन ने आसन के आदेश का उल्लंघन किया है और वह सदन में नारेबाजी कर रहे हैं । उनके इस आचरण को स्वीकार नहीं किया जा सकता और वह नियम 256 के तहत उनका नाम दोबारा पुकार रहे हैं। नेता सदन पीयूष गोयल ने एक प्रस्ताव पेश कर कहा कि ब्रायन द्वारा आसन की अवेहलना किए जाने और कार्यवाही में व्यवधान पैदा करने के लिए उन्हें सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित किया जाता है। सभापति ने इस प्रस्ताव को सदन में रखा और सदन ने इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया। सभापति ने ब्रायन से सदन से बाहर जाने को कहा और प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की लेकिन ब्रायन ने उनके आदेश को अनसुना कर दिया। इस बीच विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सभापति ने कहा कि सरकार प्रश्नों का जवाब देने के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इसका नुकसान विपक्ष को ही होगा क्योंकि वह सरकार से सवाल पूछने का मौका गंवा रहा है। बता दें इससे पहले टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की भी लोकसभा से सदस्यता रद्द कर दी गई है।