महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के फैसले को उद्धव ठाकरे ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
16 Jan 2024
582
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दस जनवरी को महाराष्ट्र विधान सभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने विधानसभा में सुनवाई करते हुए कहा था कि असली शिवसेना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की है। वहीं अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट के 16 और उद्धव गुट के 14 विधायकों की सदस्यता भी बरकरार रखी थी।
फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा था कि स्पीकर के फैसले से सुप्रीम कोर्ट की अवमानना हुई है, इसलिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। बता दें कि शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने स्पीकर राहुल नार्वेकर के खिलाफ भाड़े का टट्टू होने का आरोप लगाया था।