सुशील मोदी के कैंसर की खबर से दुखी हुई बीजेपी
03 Apr 2024
463
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है।बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को कैंसर होने की जानकारी सामने आई है। इस बात की जानकारी खुद भाजपा नेता ने भावुक पोस्ट के माध्यम से दी। मोदी ने जानकारी साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने अब राजनीति से संन्यास ले लिया है। सोशल मीडिया में उन्होंने लिखा कि पिछले छह महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित हैं। कुछ महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई तो कैंसर का पता चला। अभी वे दिल्ली एम्स में चेकअप करा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आज शाम तक सुशील मोदी पटना पहुंच सकते हैं। सुशील मोदी पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह जानकर मुझे बहुत पीड़ा हुई है। मैं उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रविशंकर प्रसाद ने कहा की चुनाव प्रचार में उनकी कमी खलेगी। बता दें लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से होने वाली है। दूसरी तरफ राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इस समय में हमारी संवेदना उनके और उनके पूरे परिवार के साथ है।