मनीष सिसोदिया ने अपने समर्थकों के लिए जेल से पत्र भेजा

 05 Apr 2024  459

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जेल में बंद होने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समय-समय पर अपना संदेश भेजते रहते हैं जो उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मीडिया के जरिए पढ़कर बताती हैं।  अब इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने जेल से अपने समर्थकों के लिए पात्र लिखा है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और संजय सिंह की रिहाई के बाद पहली बार उनका खत सामने आया है। हालांकि, इस पत्र पर तारीख 15 मार्च की है। इसका मतलब है कि यह केजरीवाल की गिरफ्तारी से एक सप्ताह पहले लिखा गया था, जो अब सामने आया है। चार पन्नों के पत्र में सिसोदिया ने लेटर में अपनी रिहाई की उम्मीद जाहिर की है। अपने विधानसभा को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी अंग्रेजों ने जेल में रखा था। सिसोदिया ने कहा कि पिछले एक साल में मुझे सभी बहुत याद आए। सब ने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया। जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ उसी तरह एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी। अंग्रेजों को भी अपना सत्ता का बहुत घमंड था। अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों के जेल में बंद रखते थे। अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी जी को जेल में रखा। अंग्रेजों ने नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला। ये लोग मेरी प्रेरणा हैं और आप सब मेरी ताकत। विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा-स्कूल का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने लिखा है कि जल्द ही बाहर मिलेंगे। शिक्षा क्रांति जिंदाबाद। लव यू ऑल। गौरतलब है कि यह पहला अवसर है जब सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कोई पत्र लिखा है।