दस बच्चों को एक साथ जन्म देकर महिला ने तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
10 Jun 2021
1082
संवाददाता/in24 न्यूज़ .
हर औरत की इच्छा होती है कि वह मां बने. मगर कोई औरत शायद ही चाहे कि उसे एक साथ दस बच्चे हों! मगर ऐसा हुआ है. एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक दक्षिण अफ्रीकी महिला ने एक बार में दस बच्चों को जन्म देकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिथोल के पति तेबोहो त्सोतेत्सी ने कहा कि उनकी 37 वर्षीय पत्नी ने सी-सेक्शन के जरिए बच्चों को जन्म दिया. सभी बच्चे, सात लड़के और तीन लड़कियां, अभी भी अस्पताल में हैं और स्ट्रांग होने तक वहीं रहेंगे. परिवार ने कहा कि हमें अस्पताल से एक फोन आया जिसमें हमें जन्म की सूचना अभी सभी दस बच्चे अस्पताल में हैं. खबर के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की एक महिला का दावा है कि उसने एक साथ दस बच्चों को जन्म दिया है. 37 वर्षीय महिला ने कहा कि उसने 7 जून को प्रिटोरिया शहर के एक अस्पताल में इन बच्चों को जन्म दिया. गोसियाम थमारा सिथोल ने एक साथ सात लड़कों और तीन लड़कियों को जन्म दिया था. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर सच है, तो उसने अब माली की हलीमा सिस्से द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसने मई में मोरक्को के एक अस्पताल में नौ बच्चों को जन्म दिया था. डॉक्टरों या गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस उपलब्धि की पुष्टि नहीं की है. डॉक्टरों ने शुरू में उसे बताया था कि वह छह बच्चों की उम्मीद कर रही थी, बाद में इसे आठ तक के आंकड़े को संशोधित किया. लेकिन एक महिला का दावा है कि उसने एक साथ दस बच्चों को जन्म दिया है. पहले यह भी चिंता व्यक्त की गई थी कि उसके अजन्मे बच्चे उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था से नहीं बचेंगे. हालांकि, सभी जीवित पैदा हुए थे और वह अगले कुछ महीने इन्क्यूबेटरों में बिताएंगे. इस खबर के सामने आने से इस बारे में लोग अपने-अपने तरीके से चर्चा कर रहे हैं