ड्रग किंग अल चैपो की पत्नी एम्मा को आजीवन कारावास
11 Jun 2021
795
संवाददाता/in24 न्यूज़.
ड्रग किंग अल चैपो की पत्नी एम्मा को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है। बता दें कि मेक्सिकन ड्रग सरगना जोकिन अल चैपो गुजमैन की पत्नी एम्मा कोरोनेल एइस्प्यूरो को अमेरिका की अदालत ने सिनालोआ कार्टेल को चलाने में अपने पति की मदद करने का दोषी पाया है। दोषी ठहराए जाने के वक्त अल चैपो की पत्नी हरे रंग की जेल की वर्दी पहनकर वॉशिंगटन के फेडरल कोर्ट में पेश हुई। कोर्ट ने अल चैपो की पत्नी को तीन फेडरल अपराधों के लिए दोषी ठहराया। इन आरोपों में जानबूझकर कई वर्षों से हेरोइन, कोकीन, मारिजुआना और मेथामफेटामाइन की अवैध बिक्री करने की साजिश शामिल है। इसके अलावा एम्मा कोरोनेल को मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश और एक विदेशी नशीले पदार्थों के तस्कर के साथ लेनदेन में शामिल होने के लिए भी दोषी ठहराया गया। बता दें कि एम्मा कोरोनेल एइस्प्यूरो फरवरी में वर्जीनिया राज्य के एक एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। अपनी याचिका में एम्मा ने इस बात को भी स्वीकार किया कि उसने अपने पति की 2015 में मेक्सिको की एक जेल से भागने में मदद की। एम्मा को ड्रग्स वितरित करने का दोषी पाए जाने पर आजीवन जेल की सजा मिल सकती है। इसके अलावा, अन्य दो अपराधों के लिए उसे 20 और 10 साल जेल की सजा मिलेगी।सुनवाई के दौरान अल चैपो की पत्नी ने कहा कि उसे अपराधों के बारे में मालूम है और उसके दोषी पाए जाने पर वह किन परिणामों को भुगतेगी, इससे भी वह अच्छी तरह वाकिफ है। उसने जज से कहा कि हर चीज स्पष्ट है। अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज रूडोल्फ कॉन्ट्रेरास ने सजा सुनाए जाने को लेकर संभावित तारीख 15 सितंबर तय की है। एम्मा सिनालोआ कार्टेल के जरिए कोकीन, मेथामफेटामाइन, हेरोइन और गांजा की तस्करी अमेरिका में करती थी। इसके अलावा, वह अपने पति के मल्टीबिलियन-डॉलर कार्टेल को चलाने में मदद भी करती थी। गौरतलब है कि 31 वर्षीय पूर्व ब्यूटी क्वीन को फरवरी में वर्जीनिया के डलास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। एम्मा पर आरोप था कि उसने 2012 से 2014 की शुरुआत तक गुजमैन को ड्रग्स ट्रैफिंग में मदद करने के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। वह मेक्सिको की जेल में बंद रहे गुजमैन को 2014 तक लगातार मैसेज देती रहती थी। गुजमैन का गैंग लोगों को अगवा करने, कोकिन की तस्करी करने के लिए कुख्यात है। बता दें कि एम्मा कोरोनेल एइस्प्युरो के पास अमेरिका और मेक्सिको की दोहरी नागरिकता है। बहरहाल, अब ड्रग किंग अल चैपो की पत्नी एम्मा को आजीवन कारावास की सज़ा भुगतनी होगी।