पांच साल के बच्चे ने तीन पहाड़ों पर चढ़ाई की और बनाया रिकॉर्ड

 13 Jun 2021  656

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज के बच्चे बेहद जागरुक और समझदार होते हैं. एक ऐसे ही बालक ने लंकाशायर में ऐसा काम कर दिया है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती! सिर्फ पांच साल के जैक्सन क्रिजिसिक ने12 घंटे में 7000 फीट की दूरी तय कर तीन पहाड़ों की चढ़ाई पूरी की। इसके साथ ही वह दुनिया में सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। जिन पहाड़ों की जैक्सन ने चढ़ाई की है, वो पेनवाई रेंज में पड़ते हैं। इन्हें एकसाथ यॉर्कशायर की चोटियां कहा जाता है। बताया गया कि जैक्सन ने सात हजार फीट की दूरी सिर्फ ऊपर चढ़ने के दौरान ही नहीं तय की, बल्कि उतनी ही दूरी उन्होंने वापस जाने में भी तय की। जो कि अपने आप में भी एक रिकॉर्ड से कम नहीं है। इस छोटे नौजवान ने अपनी पहुंच वेर्नसाइड, जोकि 2415 फीट है, इंगलबोरो जो कि 2372 फीट और पेन वाई गेंट जो कि 2277 फीट पर दर्ज कराई है। जैक्सन इस खेल में नए नहीं हैं। दो साल पहले भी इन्होंने ब्रिटेन के तीन सबसे ऊंचे पहाड़ों को चढ़कर इतिहास रचा था। इस चढ़ाई को उन्होंने एक प्रिय दोस्त को समर्पित किया था जिसकी दिमाग की खराबी के चलते मौत हो गई थी। अपने इस सफलता को देखकर उनके पिता कॉल का कहना है कि जो भी किया जैक्सन ने किया है वो अविश्वासी है। साथ ही मुझे एक बाप होने के नाते बहुत गर्व है। मैं अपने दिल पर हाथ रखकर कह सकता हूं कि मुझे कभी भी इसको उठाने की या मदद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे ही अद्भुत बच्चे लिए एक बड़ी मशहूर कहावत है कि पूत के पांव लालने में ही दिख जाते हैं।