युगांडा में क्लाइंट्स से पैसे के बदले ड्राइवर्स बनाते हैं शारीरिक संबंध

 14 Jun 2021  743

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज दुनिया में अनेक बीमारियों के बीच एचआईवी जैसी बीमारी का खौफ बरकरार है। युगांडा सरकार ने एचआईवी  के खिलाफ लोगों को जागरूक करने और बचाने के लिए अभियान शुरू किया है, लेकिन स्थानीय युवाओं की हरकतें सरकार के अभियान में अड़चनें पैदा कर रही हैं। हाल ही में मेकरेरे यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड एक्सटर्नल स्टडीज ने एक स्टडी की है। इस स्टडी के मुताबिक युगांडा के मोटरसाइकिल और टैक्सी ड्राइवर्स अपने क्लाइंट्स से पैसे लेने के बदले उनके साथ शारीरिक संबंध बना रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें एचआईवी के तहत एड्स होने के खतरा बढ़ जाता है। दरअसल, युगांडा में ज्यादातर युवा मोटरसाइकिल ड्राइवर की नौकरी करते हैं, जिसे बोडा कहा जाता है। स्टडी के मुताबिक 12 फीसदी ड्राइवर्स ने पैसा न देने वाले अपने कस्टमर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाए। 65.7 फीसदी लोगों ने माना कि पिछले 12 महीनों में उन्होंने एक से ज्यादा पार्टनर के साथ संबंध बनाए हैं। युगांडा के 23 फीसदी ड्राइवर्स एक समय कई पार्टनर्स के साथ संबंध रखते हैं।  शोधकर्ता लिलियन मबाजी ने स्टडी के नतीजे जारी करते हुए कहा कि कई पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना जोखिम भरा यौन व्यवहार है। गौरतलब है कि ये स्टडी युगांडा के वैकिसो और नामइंगो जिले में की गई थी। युगांडा एड्स कमीशन के प्रमुख  डेनियल बयाबाकामा ने कहा कि स्टडी में खुलासा हुआ है कि टैक्सी सर्विस का भुगतान न कर पाने वाले ग्राहक इसके बदले शारीरिक संबंध बनाने की पेशकश करते हैं। उन्होंने कहा कि युगांडा में 5.6 फीसदी लोग एचआईवी से संक्रमित हैं। अगर इसी तरह का व्यवहार चलता रहा तो जाहिर है एड्स का खतरा बढ़ना तय है।