हमास के ठिकाने पर इजरायल का हवाई हमला

 02 Jul 2021  681

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए नासूर बन चुका है। इजरायली वायु सेना ने फिलीस्तीनी इंक्लेव की ओर से आगजनी वाले कई बैलून छोड़े जाने के बाद गाजा पट्टी में चरमपंथी संगठन हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया।इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने शुक्रवार को इस आशय की जानकारी दी। आईडीएफ ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि आज रात गाजा से इजरायल की ओर आगजनी के गुब्बारों के जवाब में, आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने हमास से संबंधित हथियारों के अनुसंधान और विकास के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार निर्माण स्थल पर हमला किया। आईडीएफ ने गाजा पट्टी से किसी भी आतंकवादी हमले के खिलाफ दृढ़ता से जवाब देने का संकल्प व्यक्त किया है। फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास का गाजा पट्टी पर नियंत्रण है। इजरायल के साथ एक लंबे समय से संघर्ष में यह संगठन उलझा हुआ है। इजरायल अभी भी फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राजनीतिक और राजनयिक इकाई के रूप में मान्यता देने से इंकार करता है। गाजा पट्टी से आने वाले किसी भी हमले के लिए इजरायल हमास को जिम्मेदार मानता है। दुश्मनी का एक प्रमुख कारण यह भी बन गया है।