28 यात्रियों समेत लापता हुआ रूसी विमान

 06 Jul 2021  616

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पूर्वी रूस के सुदूर इलाके में एक विमान से संपर्क टूट गया है। खबरों के मुताबिक, इस विमान में 28 लोग सवार थे। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, विमान रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में पहुंचने के बाद से संपर्क में नहीं है। या रिपोर्ट के मुताबिक, एएन-26 विमान ने पेट्रोपाव्लोव्स्क-कमचतस्क्या से पालना के लिए उड़ान भरी थी। जब विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया, तब एजेंसियों को इसके बारे में जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त प्लेन लैंडिंग के लिए तैयार हो रहा था उसी वक्त एअर कंट्रोल ट्रैफिक से उसका संपर्क टूट गया था। रूस की इमरजेंसी मिनिस्ट्री के मुताबिक, इस विमान में कुल 22 यात्री सवार थे जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। साथ ही विमान में कुल 6 क्रू मेंबर भी शामिल हैं। मंत्रालय की ओर से जल्द ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। विमान के अचानक गायब होने की पीछे की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्, में कहा जा रहा है कि विमान शायद समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एक सूत्र ने टीएएसएस को बताया है कि यात्री विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है या फिर आशंका जताई जा ही है कि विमान पलाना शहर के पास एक कोयला खदान के पास नीचे गिर गया है। लेकिन, पुख्ता तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा जा रहा है कि वाकई क्या हुआ है।