90 रुपए की नन्हीं मछली की 9000 की सर्जरी 

 10 Jul 2021  646

संवाददाता/in24 न्यूज़.
असली प्यार के आपने कई किस्से सुने होंगे, मगर एक शख्स ने अपना पूरा प्यार एक नन्हीं सी मछली पर उड़ेला और उसकी जान बचा ली. आपने दुनिया की तमाम दुर्लभ सर्जरी के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सर्जरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी इंसान की नहीं बल्कि एक ग्राम की मछली की हुई थी. ये मछली दुनिया की सबसे छोटी मछलियों में जानी जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मछली की मार्केट में कीमत मात्र 90 रुपये थी, जिसके ट्यूमर का ऑपरेशन करवाने के लिए मालिक ने 9000 रुपये खर्च कर दिए थी. इंग्लैंड के ब्रिस्टस स्थित वेट्स वेटरनरी अस्पताल में डॉक्टरों ने इस मछली की सर्जरी की थी. इसके पेट में ट्यूमर था. डॉक्टरों ने मछली के पेट की सर्जरी कर उसके शरीर से ट्यूमर निकाला था. मछली का ऑपरेशन करने में डॉक्टर्स की टीम को 40 मिनट का समय लगा था. इसके बाद उसकी सर्जरी कर ट्यूमर को बाहर निकाला गया था. इसके साथ ये मछली सर्जरी कराने वाली दुनिया की सबसे छोटी मरीज बनी थी. जिस मछली की डॉक्टरों ने सर्जरी की थी, वह मोली प्रजाति की गोल्ड फिश थी. इस छोटी मछली की कीमत महज 90 रुपये थी, लेकिन इसके ऑपरेशन में लगभग 9000 रुपये खर्च हुए थे. बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं था जब अस्पताल में किसी सरीसृप का सफल ऑपरेशन किया गया था. इससे पहले इस अस्पताल में गिरगिट, छिपकली, सांप तथा मगरमच्छ की भी सर्जरी हो चुकी है. अस्पताल में काम करने वाली सोन्या माइल्स ने बताया था कि गोल्ड फिश के मालिक को उसके पड़ोसी ने तोहफे में दिया था. कुछ दिनों के बाद मछली के पेट के निचले हिस्से में एक गांठ दिखाई दी थी. मालिक उसे लेकर अस्पताल पहुंचा था. पहले मछली को एक कंटेनर में डाला गया. इसके बाद जब वह शांत हुई तो उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया था. फिर उसके पेट में मौजूद ट्यूमर को मुंह की नली से निकाला गया था. मछली की परेशानी खत्म होते ही उसे पालनेवाले ने राहत की सांस ली है.