चीन में बनी लकड़ी की 24 मंज़िल इमारत ने किया लोगों को आकर्षित
11 Jul 2021
764
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आपने दुनिया के कई देशों की गगनचुंबी इमारत देखी या उसके बारे में सुनी होगी, मगर अब एक ऐसी इमारत सामने आई है जो कल्पना से परे है.चीन में एक इमारत को लकड़ी से बनाया गया है. ये इमारत 24 मंजिल ऊंची है. हालांकि इस इमारत के पिलर्स को कंकरीट से बनाया गया है. 24 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 99.9 मीटर है. बता दें कि लकड़ी का इस्तेमाल कर इतनी ऊंची इमारत का निर्माण करना अपने आप में अनोखा है. जो शायद दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. बता दें कि ये इमारत पूरी तरह से इकोफ्रेंडली है. जिसमें 150 से अधिक कमरे बनाए गए हैं. बिल्डिंग की मजबूती के लिए देवदार की लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है. इस इमारत की दीवार से लेकर छत तक को भी लकड़ी से ही तैयार किया गया है. इस इमारत को चीन के गुइझोई प्रांत के यिंगशान शहर में बनाया गया है. अभी ये इमारत खाली है लेकिन पर्यटकों लगातार इसे देखने यहां पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के लिए ये इमारत किसी अजूबे से कम नहीं है. इसीलिए इस इमारत को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. गौरतलब है कि इस इमारत का निर्माण सुइ हैंग ने किया है जो एक आर्किटेक्ट हैं.सुइ हैंग के मुताबिक, इस इमारत को बनाने में दो साल का वक्त लगा है. सुइ हैंग कहते हैं कि इस इमारत की डिजाइन तीन साल पहले ही बना ली गई थी, लेकिन इसकी रुपरेखा तैयार करने में ही करीब एक साल से अधिक का वक्त लग गया. बता दें कि जल्द ही इसकी चर्चा और भी तेजी पकड़नेवाली है.