पेंटागन के बाहर हिंसा में एक अधिकारी और एक संदिग्ध की मौत

 04 Aug 2021  582

संवाददाता/in24 न्यूज़
अमेरिका के रक्षा प्रतिष्ठान पेंटागन के बाहर ट्रांजिट स्टेशन पर मंगलवार को हुई हिंसा के दौरान एक अधिकारी को चाकू मारा गया जिससे उसकी मौत हो गई और घटनास्थल पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक संदिग्ध को मार गिराया। पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी’ के प्रमुख वुडरॉ कुसे ने बताया कि पेंटागन की समीप स्थित एक बस प्लेटफार्म में मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे के आसपास किसी ने अधिकारी पर हमला कर दिया। इसके बाद हुई गोलीबारी में कई लोग हताहत हुए। यह एजेंसी पेंटागन में सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। पेंटागन इमारत के बाहर प्रवेश द्वार के पास सुबह गोलीबारी हुई थी जिसके बाद अमेरिकी सेना के मुख्यालय को अस्थायी रूप से ‘बंद’ कर दिया गया था। नाम उजागर न करने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि पेंटागन के एक अधिकारी को चाकू मारा गया जिससे उसकी मौत हो गई। पेंटागन के संवाददाता सम्मेलन में इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है। चाकू मारे जाने और गोलीबारी की घटना के बारे में संबंध अभी स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने दोनों घटनाओं के बारे में ब्योरा नहीं दिया। पेंटागन प्रोटेक्शन फोर्स एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि यह घटना मेट्रो बस प्लेटफॉर्म पर हुई जो कि पेंटागन ट्रांजिट सेंटर का हिस्सा है। यह स्थान वर्जीनिया के आर्लिंगटन काउंटी में है जो पेंटागन मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित है। गोलीबारी के वक्त अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और जनरल मार्क मिले राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करने के लिए व्हाइट हाउस में थे। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि ऑस्टिन इमारत में लौटे और अधिकारियों से बात करने के लिए पेंटागन पुलिस अभियान केंद्र गए।