बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुआ हमला

 09 Aug 2021  622

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमला हुआ है। इस दौरान मंदिरों को निशाना बनाया गया। इसके अलावा हिंदुओं के कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया और लूटपाट भी की गई। इस घटना के विरोध में हिंदू-बौद्ध गठबंधन संयुक्त राज्य अमेरिका ने अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षा की मांग की है। बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। घटना बांग्लादेश के खुलना जिले के रूपशा उप जिला के शियाली गांव की है। बताया जा रहा है कि शनिवार यानी 7 अगस्त को जिले के  शियाली  गांव में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के महिला श्रद्धालुओं के एक समूह ने पूर्व पारा मंदिर से शियाली श्मशान घाट तक जुलूस निकाला था। उन्होंने रास्ते में एक मस्जिद पार की थी, इस दौरान मस्जिद के मौलवी ने हिंदू धार्मिक जुलूस का विरोध किया। इसके बाद कट्टरपंथियों की एक भीड़ आक्रोशित हो गई और शनिवार शाम को गांव के हिंदू घरों पर हमला कर दिया। इस दौरान विरोध करने वाले कई हिंदू घायल हो गए। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और कानून प्रवर्तन मामले की जांच कर रहा है। पुलिस ने कई हिंदू मंदिरों, घरों और दुकानों में तोड़फोड़ के संबंध में दर्ज मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय समुदाय के नेताओं का कहना है कि क्षेत्र में पहली बार किसी सांप्रदायिक हिंसा की खबर मिली है। पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब पांच बजकर 45 मिनट पर करीब 100 हमलावर गांव पहुंचे। उन्होंने हथियारों से तोड़फोड़ की और चार मंदिरों को उजाड़ दिया। गांव के हिंदू समुदाय की छह दुकानों और मकानों में भी तोड़फोड़ की गई। एसपी महबूब हसन ने बताया कि इलाके में पुलिस टीमों को तैनात कर दिया गया है और शियाली गांव में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित कर रही है।