दो सौ सिखों की जान अफगानिस्तान में फंसी
16 Aug 2021
779
संवाददाता/in24 न्यूज़
तालिबान के हमले के बाद अफगानिस्तान में हालात बेकाबू हो चुके हैं। फायरिंग में काबुल हवाई अड्डे पर कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। आज सैकड़ों लोगों ने काबुल छोड़ने वाले जहाज़ों में जबरदस्ती दाखिल होने की कोशिश की जिस कारण यह फायरिंग की गई। तालिबान ने अफगानिस्तान में हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है, जिसके कारण काबुल और दिल्ली के बीच की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्वीट कर अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे में फंसे दो सौ सिखों समेत सभी भारतीयों को जल्द वतन वापस लाने में मदद करने की मांग की है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब सरकार उनकी सुरक्षित वापसी में हर तरह की मदद देने को तैयार है। वैसे वहां अफगानिस्तान में सिखों की संख्या दो सौ से ज्यादा है और सभी को बचाव की तैयारियां चल रही हैं। बगौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होते ही अफरातफरी का माहौल है। सभी देश अपने-अपने नागरिकों को निकालने में जुट गए हैं। कैप्टन ने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा भारत के लिए अच्छा नहीं है। यह भारत के खिलाफ चीन-पाक गठजोड़ को मजबूत करेगा। यह संकेत बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं, हमें अपनी सभी सीमाओं पर अब अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है। इससे पहले, एएफपी ने एक प्रत्यक्षदर्शी का हवाला देते हुए बताया था कि अमेरिकी सेना ने भीड़ को रनवे से पीछे धकेलने के लिए हवा में गोलियां दागी। बता दें कि दिल्ली से काबुल के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।